पुंछ के राजौरी में आतंकी हमला, हमले में चमोली का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला कर दिया। हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। शहीद जवानों में एक जवान उत्तराखंड का है।

आतंकी हमले में चमोली का जवान शहीद
पुंछ के राजौरी हमले में चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के बमियाला गांव का जवान बीरेंद्र सिंह शहीद हो गए। बता दें बीरेंद्र सिंह 15वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। जवान का पार्थिव शरीर रुड़की लाया जा रहा है। शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाला पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  इंसाफ के लिए तहसील में धरना देंगे ग्रामीण पूरन सुनाल--डेढ़ बीघा जमीन तथा उस पर बने मकान को सरकारी अस्पताल के लिए दान दिए जाने की घोषणा

गांव में पसरा मातम
बीरेंद्र सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। शहीद के पिता किसान हैं और माता गृहणी। वहीं बीरेंद्र के बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं। उनके शहीद होने की खबर सुनने के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999