

*पंकज फुलारा बने पहाड़ी आर्मी के कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष*
पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री विनोद शाही ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा पहाड़ी आर्मी प्रदेश भर में संगठन को मज़बूत कर पहाड़ी हिन्दू सशक्तिकरण अभियान चला रहा है इसी कड़ी में जिला नैनीताल में युवाओं के बीच मजबूती से विचारधारा को रखने के लिए आज हल्दुचौड निवासी पंकज फुलारा को नैनीताल जिले में युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है पंकज फुलारा लंबे समय से संगठन से जुड़े हैं और सक्रीय कार्यकर्ता हैं सामाजिक मुद्दों में हमेशा मुखर रहते हैं पंकज फुलारा हल्द्वानी केमिस्ट एसोसिएशन में सचिव पद का चुनाव भी लड़ चुके है ।
उन्होंने कहा संस्थापक अध्यक्ष की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष नैनीताल के पद पर पंकज फुलारा की न्युक्ति की गई है।
पंकज फुलारा की न्युक्ति पर कोषाध्यक्ष भगवत सिंह राणा,जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल,मीडिया प्रभारी कमलेश खंडूरी बलवीर जोशी, सुनीता जीना,गौरव गोस्वामी,कपिल शाह,आदि ने बधाइयां दी।