हल्दूचौड़ के पंकज फुलारा बने पहाड़ी आर्मी के कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष

Ad
खबर शेयर करें -

*पंकज फुलारा बने पहाड़ी आर्मी के कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष*
पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री विनोद शाही  ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा पहाड़ी आर्मी प्रदेश भर में संगठन को मज़बूत कर पहाड़ी हिन्दू सशक्तिकरण अभियान चला रहा है इसी कड़ी में जिला नैनीताल में युवाओं के बीच मजबूती से विचारधारा को रखने के लिए आज हल्दुचौड निवासी पंकज फुलारा को नैनीताल जिले में युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है पंकज फुलारा लंबे समय से संगठन से जुड़े हैं और  सक्रीय कार्यकर्ता हैं सामाजिक मुद्दों में हमेशा मुखर रहते हैं पंकज फुलारा हल्द्वानी केमिस्ट एसोसिएशन में सचिव पद का चुनाव भी लड़ चुके है ।
उन्होंने कहा संस्थापक अध्यक्ष की संस्तुति पर जिला अध्यक्ष नैनीताल के पद पर पंकज फुलारा की न्युक्ति की गई है।
पंकज फुलारा की न्युक्ति पर कोषाध्यक्ष भगवत सिंह राणा,जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल,मीडिया प्रभारी कमलेश खंडूरी बलवीर जोशी, सुनीता जीना,गौरव गोस्वामी,कपिल शाह,आदि ने बधाइयां दी।

यह भी पढ़ें -  माही सैनी-मिस कुमाऊँ व ममता बिष्ट-मिसेज कुमाऊँ, दिव्यांशी गुसाईं-वॉइस ऑफ उत्तराखंड, आलिया चौहान-लिटिल चैम्प, निधि मिश्रा-सुपर मॉम, इशिका माहेश्वरी-सुपर लिटिल मॉडल बने।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999