

हल्द्वानी – पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही कुमाऊं मोटर ओनर्स लिमिटेड की यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। लेकिन चालक शंकर नाथ की सूझबूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई और वीर भट्टी के पास सड़क पर पलट गई। बस में चालक और परिचालक समेत करीब 30 लोग सवार थे। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें केमू की दूसरी बस से हल्द्वानी भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केमू की यह बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी, वीर भट्टी पुल से पहले उक्त बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खंभे से टकराकर रोकने का प्रयास किया और इस दौरान बस मोटर मार्ग पर ही पलट गई।
गनीमत रही कि अधिकतर यात्री सुरक्षित बच गए, किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर ज्योलीकोट चौकी के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू कराया