अंकिता भंडारी हत्याकांड में पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार 

Ad
खबर शेयर करें -

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसआईटी ने इस मामले में पटवारी वैभव प्रताप कि भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लगातार यह माँग जनता की ओर से भी उठ रही थी कि हत्याकांड में पटवारी की भूमिका की जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए ips p renuka devi कि अगुवाई में एक sit टीम बनाई है जो कड़ी दर कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। अब इस मामले मे पटवारी की गिरफ्तारी की खबर है। उसे पहले ही ससपेंड किया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि जल्द कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  अमेजन से मंगाया था लैपटॉप, पैकिंग खोलते ही उड़े युवक के होश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच कर रही SIT ने पटवारी वैभव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव कुमार को एसआईटी ने शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की जा रही थी।


सूत्रों के अनुसार यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला-2 पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक वैभव कुमार को देर रात एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। वैभव कुमार से दिनभर हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही थी। वैभव को इस केस में संदिग्ध भूमिका के आरोप में अरेस्ट किया गया है। वैभव पर आरोप है कि उसकी मुख्य आरोपियों से नजदीकियां रही हैं। वह पुलकित आर्य के रिजोर्ट में आया जाया करता था, सबकुछ पता होने के बावजूद उसने रिजोर्ट की गैरकानूनी गतिविधियों पर आंखे मूंद रखी थी। अंकिता केस में भी उसे सबकुछ पता था, बावजूद इसके वह अंकिता के पिता की रिपोर्ट लिखने से कतराता रहा और 20 सितंबर को छुट्टी पर चला गया। पटवारी वैभव कुमार इस मामले में कई राज खोल सकता है जो केस के लिए अहम साबित होंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999