पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी कर चुका है बदमाश

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने करोड़ों की साइबर ठगी और पांच हजार रूपए के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से ही गिरफ्तार किया है।


पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार
पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाली प्रियंका रावत ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट कर कम समय में दोगुना करने के नाम पर आठ लाख 87 हजार रुपए की ठगी की शिकायत की थी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार ने अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा स्कॉलर्स होम भुजान में होली मिलन कार्यक्रम

करोड़ों की साइबर ठगी कर चुका है बदमाश
मामले की जांच में पचा चला कि आरोपी ने कई और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। आमजन से हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 117 मॉडर्न मदरसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से संचालित होंगे, सीएम धामी ने किया एलान

एक हफ्ते में आरोपी के खाते से हुई चार करोड़ की ट्रांजेक्शन
पौड़ी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के बैंक खाते में कई लोगों से साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित पिछले एक महीने में लगभग 4 करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999