
लाल कुआं निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान ने प्रेस वार्ता कर कहां की मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मेरी टक्कर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से है ।लाल कुआं विधानसभा के अंतर्गत 5हजार से ज्यादा युवाओं को सिडकुल में नौकरी दिलवाई ।यहां के कोई भी नेता विधायक ने बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाया हो भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा 6 साल के लिए निष्कासित आदमी को पार्टी का उम्मीदवार बनवाया। हमने जी जान से पार्टी की सेवा करते हुए हमारा टिकट काटा गया। मैं 8 से10हजार वोटों से जीत दर्ज करूंगा। और लाल कुआं विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में पहचान दिलाऊंगा।