18 से 44 साल के लोगों का होगा टीकाकारण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :-18 से 44 वर्ष के लोंगो को लगने वाले कोविड टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु की गयी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 18 से 44 वर्ष तक के लोंगो को लगने वाले कोविड टीके के लिए वर्तमान में जनपद को छ: हजार वैक्सीन उपलब्ध हुर्इ हैं। वैक्सीनेशन करायें जाने हेतु जनपद में चार वैक्सीनेशन सार्इट तैयार की गयी है, जिसमें विकास खंड बागेश्वर में दो जिसमें रोडबेज बस अड्डा बिलौना व ब्लॉक सभागार बागेश्वर, विकासखंड गरूड में राजकीय इंटर कॉलेज गरूड तथा विकासखंड कपकोट में आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन की सफलता के लिए आज दिन से ही कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल www.cowin.gov.in को वैक्सीनेशन के लिए खोल दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की सफलता के लिए और अधिक सेशन सार्इट संचालित करते हुए उसमें डाटा एंट्री ऑपरेटरों एवं अन्य स्टॉफ की तैनाती व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दियें कि इस कार्य में लगायें जाने वाले डाटा एंटी ऑपरेटरों को उचित प्रशिक्षण दिया जाय, ताकि वैक्सीनेशन के समय किसी प्रकार की कोर्इ समस्या न होने पाए, इसके साथ ही उन्होने लोनिवि को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनायें जाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां करने के निर्देश दियें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि 18 से 44 वर्ष तक के लोंगो को लगायें जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण कराया जाय। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीडी जोशी, डॉ0 प्रमोद जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, सहायक अभियंता लोनिवि भुबन जोशी, नवल किशोर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  सार्वजनिक स्थानों , पार्कों एवं दुकानों में सोडियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999