गौजाजाली में पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने रविवार को वार्ड में जल संस्थान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौजाजाली में पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने रविवार को वार्ड में जल संस्थान के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। भनक लगते ही मौके पर पहुंचे अफसरों ने लोगों को अगले दस दिन में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्यूबवेल ठीक न हुआ तो जल संस्थान के दफ्तर में ही तालाबंदी कर दी जाएगी।

पार्षद रईस अहमद गुड्डू ने बताया कि वार्ड में करीब 2 माह से पानी का ट्यूबवेल खराब पड़ा है। 4 बार ट्यूबवेल की मोटर ठीक कराने के बावजूद बार-बार फुंक रही है। इसके चलते हजारों लोगो को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने का पानी जुटाने के लिए लोग जगह-जगह भटक रहे हैं। पार्षद ने आरोप लगाया कि बार-बार खराब हो रही मोटर को ठीक करवाने में जल संस्थान करीब 40 से 50 हजार रुपये खर्च कर रहा है। इसके बावजूद मोटर का खराब होना विभाग के घोटाले को दर्शाता है। कहा कि वार्ड में पानी के टैंकरों की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जल संस्थान के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में सभी लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि जल संस्थान के अफसरों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 10 दिन के अंदर ट्यूबवेल में नई मोटर लगाई जाएगी। इसी के चलते धरना समाप्त किया गया है। चेतावनी दी कि विभाग यदि अपने आश्वासन पर कायम न रहा तो जल संस्थान में ताला लगाकर धरना दिया जाएगा। इस दौरान शकील सलमानी, उवैस रजा, खालिद हुसैन, मनोज सागर, लईक, भोला, देवेंद्र जोशी, स्वाति गुप्ता, राशिद मियां, हाजी बबलू, रूमी सिद्दीकी, सलीम, जुनैद, सिद्दीकी, जियाद सिद्दीकी, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद फैसल आदि मौजूद रहे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  STF अब इन भर्ती परीक्षाओं की भी करेगी जांच

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999