नगीना कॉलोनी के लोगों ने भाजपा नेता के नेतृत्व में दिया सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन

खबर शेयर करें -

लाल कुआं के क्षेत्र में रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे द्वारा लालकुआं की नगीना कॉलोनी को 7 दिन के भीतर हटाए जाने का नोटिस दिए जाने के बाद आज स्थानीय भाजपा नेता हरीश नैनवाल नेतृत्व में नगीना कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद अजय भट्ट से मिला जहां उन्होंने इस कोरोना काल में पहले से बेरोजगार लोगों को घर से बेघर करने के रेलवे के इस फरमान को तत्काल वापस लेने की मांग की और ज्ञापन दिया।मौके की गंभीरता को समझते हुए सांसद अजय भट्ट ने तत्काल पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत को दूरभाष पर वार्ता करते हुए इस परिस्थिति को स्थगित करते हुए अन्य रास्ता निकालने को कहा।

यह भी पढ़ें -  मौत खींच लाई देहरादून, कांवड़ यात्रा ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी महिला सब इंस्पेक्टर

सांसद अजय भट्ट ने नगीना कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल के सामने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशुतोष पंत से दूरभाष से बात कर कहा कि इस परेशानी और वैश्विक महामारी के दौर में 5000 की आबादी वाले नगीना कॉलोनी को हटाया जाना सरासर गलत है। लोग पहले से बेरोजगार और परेशानी में है ऐसे में रेलवे द्वारा 7 दिन के भीतर घर खाली करने का फरमान चस्पा देना कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर पैदा करता है। लिहाजा तत्काल इस स्थिति को स्थगित कर अन्य विकल्पों पर विचार किया जाए।जिस पर डीआरएम रेलवे ने बताया कि वह अन्य परिस्थितियों पर विचार करेंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, राजू कश्यप, विजय तिवारी चंदन जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999