ठंड से हलकान होंगे लोग, उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक और बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने आम जनता से कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

आज कैसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार दो जनवरी को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं राजधानी देहरादून के साथ-साथ अन्य मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों से सावधानी के साथ वाहन चलाने की हिदायत दी है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने का अनुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चार जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें -  देहरादून -(बड़ी खबर) विधायक सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, ये है मामला

5 से 7 जनवरी के लिए जारी किया बर्फबारी का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पांच जनवरी से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. 5 जनवरी से 7 जनवरी तक उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने पांच से सात जनवरी तक उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999