आज समाजसेवी हेमंत गोनिया अतुल बिष्ट दिशा सामाजिक संगठन बर्तन बाजार हल्द्वानी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह जी नैनीताल एंबुलेंस सेवा समिति सुशीला तिवारी हल्द्वानी मेडिकल पुलिस चौकी हल्द्वानी ने मिलकर चित्र शीला घाट टनकपुर रोड हल्द्वानी में विधि विधान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार का समस्त सामान लाकर लावारिस महिला का दाह संस्कार करवाया क्योंकि
उसकी आत्मा ना भटके इस महिला की उम्र 45 वर्ष थी वह पेट की बीमारी से ग्रसित थी और सुशीला तिवारी के प्रधानाचार्य अरुण जोशी जी द्वारा इसका संपूर्ण इलाज निशुल्क किया गया था सुशीला तिवारी अस्पताल पर दिनांक 12 तारीख से भर्ती थी तीन रोज पूर्व उसकी मौत हो गई थी आगे पीछे कोई ना होने के कारण पुलिस ने उसे 3 दिन तक मोर्चरी पोस्टमार्टम हाउस सुशीला तिवारी पर रखा गया था आज उसका पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया इसी माह समाजसेवियों ने मार्च और अप्रैल माह में 5 लावारिस लाशों का भी दाह संस्कार विधि विधान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया था और गरीब बेसहारों की लगातार मदद कर रहे हैं उनका इलाज करा रहे हैं इस लावारिस महिला के लिए हेमंत गोनिया द्वारा कपड़े जूस की बोतल में पानी की बोतल है और हर संभव उसकी मदद भी कर रहे थे अस्पताल पहुंचकर यही संकल्प लिया है यही मुहिम बनाई हुई है