अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के छनटाना में सुअर ने एक युवती पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार छनटाना निवासी अंजली (21) पुत्री रतन सिंह बीते बुधवार दिन में मवेशियों के लिए घर के पास ही चारा पत्ती लेने जंगल गई थी। तभी घात लगाए बैठे सुअर ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। अंजली को घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से सीएचसी धौलादेवी लाया गया। जहां से उसे बेस अल्मोड़ा और उसके बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है। लोगों ने सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है।