सिलक्यारा पहुंचा हैदराबाद से प्लाज्मा कटर, इंतजार कर रहे परिजनों का टूटने लगा सब्र का बांध

खबर शेयर करें -

सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है। लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आने से रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही है। आज रेस्क्यू अभियान का 15वां दिन है। हैदराबाद से प्लाज्मा कटर सुबह तड़के पांच बजे सिलक्यारा पहुंच गया था।

.
सिलक्यारा पहुंचा हैदराबाद से प्लाज्मा कटर
ऑगर मशीन के फंसे बरमे को काटने के लिए तड़के पांच बजे हैदराबाद से प्लाज्मा कटर पहुंच गया है। जिससे अभी तक 27 मीटर बरमे को काटकर निकाला जा चुका है। जबकि 18 मीटर तक और काटकर निकाला जाना बाकी है। माना जा रहा है कि इस काम में अभी एक से डेढ़ दिन का समय और लगने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  यहां मशरूम प्लांट में दर्दनाक हादसा , लोहे की रैक गिरने से दो महिलाओं की मौत- चार घायल

परिजनों का टूटने लगा सब्र का बांध
सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। शनिवार को श्रमिकों ने अपने परिजनों से बात की। अपनों से बात कर निकले परिजनों का कहना है कि वह हर दिन इसी उम्मीद में रहते हैं कि आज सभी को सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकिन रोज उनकी उम्मीद टूट जाती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में मानव तस्करी के लिए लाई गई लड़की को बरामद करने मकान में पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला

श्रमिकों को दी जाएगी लैंडलाइन सुविधा

श्रमिकों को सुरंग के अंदर लैंडलाइन सुविधा दी जाने की तैयारी है। BSNL के कर्मचारी कुंदन ने बताया कि, ‘सरकार के निर्देश पर, यहां एक लैंडलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए तार बिछाने का प्रयास किया जा रहा है। अंदर फंसे मजदूरों को लैंडलाइन (फोन) भेज दिया जाएगा ताकि वे अपने परिवार के सदस्यों से बात कर सकें

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999