नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने माता-पिता एंव वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा परिवार कल्याण अनिधिनियम 2007 को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू किये जाने हेतु जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारियों को तत्काल भरण-पोषण अधिकरण का गठन करते हुए प्राप्त वादों, सुहल वाद एंव जिस पर जुर्माना लगाया गया है, की कार्यवाही करते हुए 07 दिन के अन्दर भरण-पोषण अधिकरण का परगना स्तर मेें गठन करते हुए अवगत करायेंगे।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि राज्य स्तर पर उत्तराखण्ड वरिष्ठ नागरिक हैल्पलाईन (एल्डरलाईन-14567) पूर्व से ही संचालित है। हैल्पलाईन नम्बर द्वारा आर्टिव एजेन्सी अपने फील्ड ऑफिसर की सहायता से बृद्धजनों को पेंशन, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवायें, अपने परिवार से बिछडे लोगो को मिलाना, कान्उसलिंग, बृद्धजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एंव बृद्धजनों हेतु केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा निर्मित कानूनों से सम्बन्धित जनाकारियों सक्रिय होकर प्रदान करेगे है।
उन्होने उपजिलाधिकारी रामनगर एंव नैनीताल को भीमताल व रामनगर में 50 बृद्धजनों हेतु बृद्ध आश्रम निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि एक माह में चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होेने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे राजकीय चिकित्सालय तथा सरकारी सहायता प्राप्त चिकित्सालयों में बृद्धजनों के लिए बैड आरक्षित रखेगें। साथ ही पुलिस अधीक्षक जिन स्थलो में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा निवास किया जाता है कि सुरक्षा हेतु नियमित गश्त तथा वरिष्ठ नागरिकों सहायता हेतु हैल्पलाईन तथा ट्रोल फ्री नम्बर की स्थापना करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीड़न किये जाने की शिकायत प्राप्त होेने पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करेगे।