PM Modi China Visit: Xi-Jinping ने मोदी को दी अपनी फेवरेट कार!, पुतिन अपने साथ लाए ‘Aurus’

खबर शेयर करें -

pm-modi-china-visit-xi-jinping-gives hongqi-car

PM Modi China Visit:तिआनजिन में एससीओ समिट के दौरान इस बार चीन की मेहमाननवाज़ी एक अलग अंदाज में देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के स्वागत के लिए चीन ने खास इंतज़ाम किया। चीनी राष्ट्रपति ने उन्हें अपनी प्रतिष्ठित कार Hongqi L5 (होंगची एल5) उपलब्ध कराई।

यही कार राष्ट्रपति शी जिनपिंग(Xi-Jinping) भी आधिकारिक दौरों पर इस्तेमाल करते हैं। इस कार को “रेड फ्लैग” के नाम से भी जाना जाता है। 2019 में महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की ऐतिहासिक मुलाक़ात के दौरान भी इसी कार का इस्तेमाल हुआ था।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सहकर्मी को किराए का कमरा दिखाया और कमरे में कर दिया बलात्कार।।
Aurus

PM Modi China Visit: शी जिनपिंग ने PM मोदी को दी अपनी फेवरेट कार

ये लग्जरी कार चीन की सरकारी कंपनी फ़र्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स (FAW) बनाती है। जिसने 1958 में पहली बार अपने मॉडल लॉन्च किए थे। तब से यह कार चीनी सत्ता और प्रतिष्ठा का प्रतीक मानी जाती है। इस यात्रा में मोदी भी उसी कार से सफर कर रहे हैं।

इसी बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी तिआनजिन पहुंचे। वो अपनी मशहूर प्रेज़िडेंशियल कार Aurus लेकर आए हैं। रूस की कंपनी Aurus Motors की बनाई गई ये कार रेट्रो-स्टाइल और लग्जरी फीचर्स से लैस है। खास बात ये रही कि चीन ने पुतिन की कार को डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी दिया।

यह भी पढ़ें -  कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया

मोदी-शी जिनपिंग की अहम मुलाकात

समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत भी हुई। शी जिनपिंग ने कहा कि “ड्रैगन और एलिफेंट को साथ आना चाहिए और दोस्त बनना चाहिए।” वहीं पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता की नींव पर रिश्ते आगे बढ़ाना चाहता है।

दोनों देशों के बीच हुई ये बात

मोदी ने ये भी कहा कि भारत-चीन के बीच सहयोग सिर्फ दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि करीब 2.8 अरब लोगों के हित से जुड़ा है। ये पूरी मानवता के भले का रास्ता खोल सकता है। उन्होंने सीमा पर सैनिकों की वापसी का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसने दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता का नया माहौल बनाया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर-विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

ये वार्ता ऐसे समय में हुई जब दुनिया अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद की खींचतान देख रही है। ऐसे माहौल में भारत और चीन का साथ आना बेहद मायने रखता है

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999