

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं. पीएम धामी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उत्तराखंड के कर्मठ और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के ये तीन साल ‘सेवा, सुशासन और विकास’ के रूप में समर्पित रहे हैं, जो राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि है.
विकास के नए आयाम गढ़ रहा है उत्तराखंड : PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता हुआ उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. आज से 25 साल पहले जिस विकास और पहचान को स्थापित करने के लिए उत्तराखंड का गठन हुआ था, आज राज्य उस दिशा में तेजी से अग्रसर है. इसके लिए एक ठोस कार्य योजना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.
जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा : PM
पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है. यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में वह सामर्थ्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सकें. मुझे पूरा विश्वास है कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा. इस नई पहचान के साथ उत्तराखंड आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में अहम् भूमिका निभाएगा.
पीएम मोदी के सन्देश पर सीएम धामी ने दिया रिएक्शन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए चिंतनशील रहते हैं. उनके नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के नए आयाम छू रहा है. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश हमें और भी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा.