चम्पावत हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, अब तक इतने शव बरामद, रेस्क्यू जारी

Ad
खबर शेयर करें -



चंपावत: चम्पावत जिले में सोमवार देर रात का टनकपुर-चंपावत हाईवे के सूखीढांग-डांडामीनार मार्ग पर शादी से लौट रही मैक्स गहरी खाईमें गिर गयी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू का काम जारी है। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें -  जसपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप


जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04, टीए-4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। सोमवार की रात 3.30 पर मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ें -  बस की टक्कर से सिंचाई विभाग के दो कर्मियों की मौत, चालक फरार


अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। 16 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी 13 शव बरामद कर उनकी शिनाख्त भी कर ली गई है। मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर हवालबाग अल्मोंडा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999