पीएम मोदी ने जारी किया 75 रूपये का स्मारक सिक्का

खबर शेयर करें -


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनसीसी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर 75 रूपये मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी किया है। पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित एनसीसी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक स्पेशल डे कवर और 75 रूपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। राष्ट्रीय कैडेट कोर इस वर्ष अपनी स्थापना का 75 वां वर्ष मना रहा है। गौरतलब है कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम‘ की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बदरी विशाल का चमत्कार, बस में सवार 28 यात्रियों की बच गई जान


इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षो में देश को नई ऊँचाई पर ले जाएगी, भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है। और इसका हिस्सा ले रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनकी सराहना करता हूं।

यह भी पढ़ें -  डीजीपी इन एक्शन,दरोगा ने मांगे एक लाख रुपए, सिपाही के साथ हुआ निलंबित

ये होता है स्मारक सिक्का
स्मारक सिक्का आम सिक्के की ही तरह होता है। लेकिन इन सिक्कों का मूल्य आम सिक्कों के मुकाबले बहुत अधिक होता है। आम जनता इन सिक्कों को रिजर्व बैंक से तय की गई रकम पर खरीद सकते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जारी हुए 100 रुपये के स्मारक सिक्के का प्रीमियम प्राइस करीब साढ़े तीन हजार रुपये तय की गई थी। यदि अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सिक्के को खरीदना हो तो इसके लिए आपको साढ़े तीन हजार रूपया खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  गौला पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत………….. तीसरा बाल-बाल बचा…….……….. दोनों परिवारों में मचा कोहराम…

कैसे खरीद सकते हैं यह सिक्का
आम जनता को यदि ये सिक्का खरीदना हो तो इसके लिए एडवांस बुकिंग करानी होती है। मुंबई और कोलकाता स्थित भारत सरकार का मिंट ऑफिस स्पेशल एडीशन सिक्का और स्मारक सिक्का जारी करता है। यह विभाग भारतीय प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आता है. आवेदकों को इन सिक्कों की खरीद के लिए निगम की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999