ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अब इसे पूरा होने में दो साल और लगेंगे। साल 2026 में ब्यासी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन पहुंचेगी।
दो साल देरी से पूरा होगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को पूरा होने में अब दो साल का समय और लगेगा। यानी की अब इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में दो साल का समय और लगेगा। बता दें कि रेल विकास निगम ने अब तक केवल 127 किलोमीटर सुरंग ही बनाकर तैयार की है।
साल 2024 में पूरा होना था प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम साल 2024 में पूरा होना था। लेकिन रेल विकास निगम की सुस्ती के कारण इस प्रोजेक्ट के पूरा होने तक अभी हमें लंबा इंतजार करना पड़ेगा। काम धीमी गति से होने पर रेल विकास निगम का कहना है कि खनन सामग्री ना मिलने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। फिलहाल सुरंग के अंदर मिलने वाले पत्थरों को पीसकर ही काम चलाया जा रहा है। जैसे ही जरूरी सामग्री मिल जाएगी तो काम को तेजी से किया जाएगा।
साल 2026 में ब्यासी रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी ट्रेन
ब्यासी रेलवे स्टेशन तक साल 2024 में पहुंचने वाली ट्रेन अब साल 2026 में पहुंचेगी। आपको बता दें कि देवप्रयाग और जनासू रेलवे स्टेशन का करीब 250 मीटर प्लेटफॉर्म सुरंग के अंदर बनेगा। इसके साथ ही सुरंगों और पुलों के ऊपर बैलास्टक ट्रैक बनाया जा रहा है।