नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत 45 वंचित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस ने जिले भर में ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाकर 45 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें यह सभी लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।
वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं