ट्रेन उड़ाने की खौफनाक साजिश! पटरी पर सिलेंडर और मिठाई के डिब्बे में मिले पेट्रोल और बारूद, एक्शन में पुलिस और एसटीएफ

खबर शेयर करें -

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां रविवार देर रात कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गयी थी। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को भी हिरासत में लिया है?, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि रविवार रात करीब 8ः30 बजे प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई थी, जिसके बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे लाइन पर सिलेंडर आखिर किन लोगों ने रखा था? पुलिस तमामल एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस दौरान मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद बरामद किया था और जहां से माचिस मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है। इसकी जांच के लिए एडीसीपी एलआईयू ने भी एक टीम लगाई है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि 8 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी जिसके बाद उसने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी ट्रेन पर काबू नहीं किया जा सका और ट्रेन उस चीज से टकरा गई, जिसके बाद काफी तेज आवाज हुई। लोको पायलट के मुताबिक, इस घटना के बाद उसने ट्रेन को रोक दिया और गार्ड समेत अन्य अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अनवरगंज स्टेशन के रेलवे अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर जांच की गई तो झाड़ियों में पुलिस को एलजीपी का एक सिलेंडर, मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल की बोतल और बारूद के साथ ही माचिस जैसे कई घातक पदार्थ भी मिले। ट्रेन को आधा घंटा रोकने के बाद रवाना कर दिया गया। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने आकर जांच पड़ताल की। सभी संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, दोनों पक्षों ने दी तहरीर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999