पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाकू और ताला तोड़ने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि उनका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  रेलवे दे रहा है युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका. 548 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन. यह है अंतिम तारीख।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मय फोर्स के साथ बरसाती नहर के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। जब उन्हें पास आने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर
घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया गया। जबकि तीसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये आरोपियों राजेश आर्या ऊर्फ राजू चर्सी पुत्र स्व. हरीश चन्द्र आर्या व राहुल बिष्ट ऊर्फ थापा पुत्र वीर बहादुर बिष्ट निवासी जमरानी कालोनी अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा के पास से पुलिस को दो अदद चाकू व ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए। जबकि फरार आरोपी संदीप गोस्वामी ऊर्फ इक्का पुत्र लक्ष्मी कान्त गोस्वामी जमरानी कालोनी का रहने वाला है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999