पुलिस ने 9 चोरी के मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मंगल पड़ाव पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं ।विकास साहू निवासी तीनपानी तल्ली हल्द्वानी द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी अज्ञात चोर द्वारा मंगलपड़ाव सब्जी मंडी से जेब में रखे मोबाइल फोन रियल मी कंपनी का चोरी कर लिया गया है इस संबंध में पूर्व में भी इस प्रकार से मोबाइल गायब होने की सूचनाएं प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में डा0 जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव उपनिरीक्षक दीवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए देवेंद्र बिष्ट निवासी सिंधी कॉलोनी धानमिल थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल व मनीष कश्यप निवासी सिंधी कॉलोनी टीआरबी गली धान मिल थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को उक्त चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां घर में घुसकर नाबालिक तमंचे की नोक पर उठाकर ले गया,किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के महंगे मॉडल वाले 09 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं जिन के संबंध में पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल फोन दोनों अभियुक्तों द्वारा हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों से राह चलते हुए लोगों से चोरी किए गए हैं इस संबंध में बरामद मोबाइल फोन के आईएमइआई नंबर के आधार पर मोबाइल मालिकों को तलाश किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है
पुलिस टीम
1- श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी 2- उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह 3- उपनिरीक्षक दीवान सिंह 4 – कांस्टेबल उमेश पंत 5- कांस्टेबल भोपाल सिंह

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999