नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग महिला के कब्जे से पुलिस ने 8 लाख रुपए की अनुमानित कीमत की 26.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है.
26.17 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस ने लक्खीबाग चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन से मद्रासी काँलोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित खण्डहर से एक महिला को 26.17 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
महिला के खिलाफ केस दर्ज
महिला की पहचान प्रेमी (62) पत्नी स्व राजू निवासी त्यागी रोड, मद्रासी कांलोनी के रूप में हुई है. महिला के पास से पुलिस ने स्मैक बिक्री से प्राप्त किए 58,180 रुपए की नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर्व जेल भेज दिया है