महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बना रहा युवक पकड़ा -पुलिस ने दर्ज किया केस

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी। शहर के मुख्य बाजार में महिलाओं और युवतियों की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चोरी-छिपे बनाने के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया है। युवक की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी अरशद अहमद अंसारी (24) के रूप में हुई है, जो बाजार में सब्जी की ठेली लगाता है।

बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे माल रोड पर एक दुकान के बाहर युवक को मोबाइल फोन से महिलाओं की फोटो-वीडियो बनाते हुए कुछ लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके मोबाइल फोन की जांच में कई महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पाए गए। इस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर कोतवाली उत्तरकाशी पहुंचाया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में खोले जाएंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, कांग्रेस ने किया स्वागत

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

घटना के बाद विहिप, बजरंग दल और उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पदाधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि आरोपी के फोन में सैकड़ों आपत्तिजनक फोटो-वीडियो हैं, जिसकी फारेंसिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999