धार्मिक आस्था की आड़ में मासूम बच्चियों को शिकार बना रहे ढोंगी बाबा को पुलिस ने पकड़ा

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार। धार्मिक आस्था की आड़ में मासूम बच्चियों को शिकार बना रहे एक ढोंगी बाबा को हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक सैनी, जो खुद को शिवभक्त बताकर नीलकंठ का चोला ओढ़े घूम रहा था, असल में एक वांछित अपराधी निकला। वह बच्चियों को ‘मनोकामना पूर्ण होने’ का लालच देकर दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” का उद्देश्य आस्था का ढोंग रचने वाले अपराधियों को बेनकाब करना है। इसी क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने एक बेहद संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंडीघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी शिव के वेश में साधु बनकर घूमता था और महिलाओं-बच्चियों को प्रसाद और आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूरी होने का झांसा देता था। जब पुलिस टीम ने उसे रोका तो उसकी गतिविधियों से शक हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह थाना श्यामपुर में पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज गंभीर मामले में वांछित है। इस गिरफ्तारी ने न सिर्फ एक फरार दुष्कर्मी को पुलिस के शिकंजे में लाने का काम किया, बल्कि ऐसे ढोंगियों की हकीकत भी उजागर की, जो समाज में धार्मिक आवरण ओढ़कर कुकर्मों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में नामजद है, जिनमें दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धार्मिक भावनाएं भड़काना और सार्वजनिक शांति भंग करने के मामले शामिल हैं। सहारनपुर से लेकर ज्वालापुर तक उसकी आपराधिक गतिविधियों का लंबा इतिहास है। इस मामले में पुलिस अब अन्य पीड़ित महिलाओं और बच्चियों की तलाश में जुट गई है ताकि कथित ‘कालनेमी बाबा’ को उसके गुनाहों की पूरी सजा दिलाई जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999