
हरिद्वार में बाहदराबाद टोल प्लाजा पर यूपी पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच गाड़ी के नंबर को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि टोलकर्मियों ने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का देकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच मारपीट
घटना गुरुवार रात की है। जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस के सिपाही वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस अपने घर मेरठ लौट रहे थे।
पुलिसकर्मी ने टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया। इसके बाद भी टोलकर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने की बात कही।
गाड़ी के नंबर को लेकर हुआ विवाद
टोलकर्मियों के कहने पर पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपए की रसीद कटवा ली। जब कुछ दूर तक पुलिसकर्मी निकल गया तो आगे जाकर उसने देखा कि गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था।
तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया
मामले को लेकर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।