पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच मारपीट, गाड़ी के नंबर को लेकर हुआ विवाद

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार में बाहदराबाद टोल प्लाजा पर यूपी पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच गाड़ी के नंबर को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि टोलकर्मियों ने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का देकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।

पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच मारपीट
घटना गुरुवार रात की है। जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस के सिपाही वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस अपने घर मेरठ लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  यहां छात्र संघ सचिव गिरफ्तार, कर रहा था ये मांग

पुलिसकर्मी ने टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया। इसके बाद भी टोलकर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने की बात कही।

गाड़ी के नंबर को लेकर हुआ विवाद
टोलकर्मियों के कहने पर पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपए की रसीद कटवा ली। जब कुछ दूर तक पुलिसकर्मी निकल गया तो आगे जाकर उसने देखा कि गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था।

यह भी पढ़ें -  मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन:32 साल की थीं, 3 दिन पहले गोवा के एक इंवेट में नजर आई थीं

तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया
मामले को लेकर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999