हरिद्वार पुलिस की बीती रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. बता दें आरोपी ने बीते दिनों पहले दिगम्बर जैन मंदिर में डाका डाला था. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरे की डीपीआर भी अपने साथ लेकर फरार हो गए थे.
मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
बीती रात पुलिस सघन चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. इस दौरान पुलिस ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी लिबब्हरेडी के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से दो युवकों को आते देखा. पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी पुलिस की टीम पर फायर झोंक कर फरार हो गए.
बदमाश ने डाला था मंदिर में डाका
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही देर रात पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है घायल बदमाश बहुचर्चित जैन मंदिर चोरी प्रकरण में वांछित चल रहा था.
25 हजार रुपए का इनामी है आरोपी
घायल बदमाश की पहचान शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी भी है. फिलहाल पुलिस आरोपी की हालत स्थिर होने के बाद ही उससे पूछताछ करेगी. इसके साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है