पुलिस ने ब्लाइंड अपहरण केस से आखिरकार पर्दा उठाया

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड अपहरण केस से आखिरकार पर्दा उठाया है। युवक की बहिन के प्रेमी ने घर से ही युवक का अपहरण कर हत्या कर दी। कड़ी पूछताछ के बाद लापता युवक की बहन टूट गई। उसने पर्दे के पीछे की पूरी कहानी बताई। बताया गया कि
प्रेम संबंधों में रोड़ा बनना सगे भाई के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवक का शव पड़ोसी के घेर में दफन किया गया था। बहन के प्रेमी और एक अन्य युवक ने वारदात को अंजाम दिया। रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पहले बहन ने ही पूरे परिवार को नींद की गोली खिलाई और खुद भी गोली खाकर पुलिस को गुमराह किया था।

पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी को हरिद्वार पुलिस के सामने एक रहस्यमयी मामला आया, जब ग्राम ढाढेकी ढांणा लक्सर निवासी सेठपाल पुत्र पिताम्बर द्वारा कोतवाली लक्सर में शिकायत देते हुए बताया कि छह फरवरी की रात उनका पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इसी दौरान उनका पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। नींद इसलिए भी संदिग्ध थी क्योंकि शिकायतकर्ता के अनुसार जागने पर पूरा परिवार नशे की स्थिति में मिला।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के मुताबिक कोतवाली लक्सर में धारा 365 भादवि० बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। अपह्रत युवक कुलवीर की तलाश एवं बरामदगी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच गठित पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि अपह्रत कुलवीर की बहन का पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग था जिस कारण अपह्रत कुलवीर का कई दफा अपनी बहन व प्रेमी राहुल के साथ विवाद भी हुआ था।

यह भी पढ़ें -  टनल हादसा : सुरंग के ऊपर चुनी गई ड्रिलिंग के लिए जगह, 89 मीटर गहराई तक होगी ड्रिल


पुनः अपह्रत कुलवीर की नाबालिक बहन से गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि पडोसी युवक राहुल से प्रेम प्रसंग व आपत्तिजनक स्थिति में पकडे जाने के चलते युवती के भाई द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पिटाई की जा रही थी। राहुल के साथ भी झगडा किया जा रहा था। अपने प्रेम संबंधों में भाई को कांटा बनता देख युवती ने प्रेमी राहुल और उसके दोस्त के साथ हत्या की योजना बनाई।
छह फरवरी को प्रेमी द्वारा नींद की गोलियां लाकर देने पर युवती ने पूरे परिवार के रात मे करीब 8.00 बजे दूध में गोलियां मिलाकर पिला दिया। सभी परिजन के बेहोश होने पर रात को युवती ने प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसके युवती ने अपने घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी।

यह भी पढ़ें -  बीयर बार के गोदाम से पकड़ी 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रकरण में प्रकाश में आयी जानकारी के आधार पर आरोपी राहुल के घेर से मृतक का शव बरामद करते हुए पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।
मृतक की बहन से पूछताछ जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र स्व मदन सिंह निवासी ग्राम ढाढेकी ढांणा लक्सर कृष्णा पुत्र जसवीर निवासी ढाढेकी शामिल हैं।
पुलिस टीम में मनोज ठाकुर, क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार,
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश शाह, मनोज नौटियाल, प्रवीण बिष्ट, एकता ममगाई, हेड कांस्टेबल मनोज मालिक, प्रभाकर थपलियाल, दीपक ममगाई, अजय जोशी, मनोज वर्मा शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999