देहरादून स्थित एक फार्म हाउस में नाबालिग से गैंगरेप का पुलिस ने पर्दाफाश

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित एक फार्म हाउस में नाबालिग से गैंगरेप का पुलिस ने पर्दाफाश कर मामले में महिला समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि यहां क्लेमेन्ट टाउन के एक फार्म हाउस में 16 वर्षीय नाबालिक से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था ।
पुलिस ने एक दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं। दुष्कर्म में मदद करने वाली आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को वादी ने थाने पर तहरीर दी कि उसकी लड़की उम्र 16 वर्ष को दिनांक 23 अप्रैल को उनकी जानकार/ परिचित छोटी नाम की महिला ने कारगी चौक से अपने परिचित गोविंद नाम के व्यक्ति की कार में बैठाया था। कार चालक गोविंद द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ लड़की /पीड़िता को दूधली के पास एक फार्महाउस में ले जाकर फॉर्म हाउस के कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार किया गया और बलात्कार करने के उपरांत उसकी बेटी को डोईवाला शुगर मिल के पास छोड़ दिया। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
विवेचना/पीड़िता के बयानों/ गहन पूछताछ में मुकदमा उपरोक्त में छोटी नाम की महिला का भी अपराध में संलिप्त होना प्रकाश में आया। अभियुक्ता छोटी को आज उसके मस्कन चांचक चौक बंजारावाला से मुकदमा उपरोक्त में अंतर्गत धारा-376डी/120 बी आईपीसी व 16/17 पोक्सो अधिनियम गिरफ्तार किया गया। छोटी द्वारा अपने बयानों में बताया गया कि गोविंद सिंह कार्की को वह काफी पहले से जानती है जिसके कहने पर उसके द्वारा पीड़िता को दिनांक 23 अप्रैल को गोविंद सिंह कार्की व दो अन्य लोगों के साथ भेजा था। जिनके द्वारा पीड़िता को कार में बैठा कर दूधली रोड में एक फार्म हाउस में ले जाकर कमरे में बंद कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कोरोना के सक्रमण की रोकथाम सरकारी कार्यालयों में सावधानी बरतने के निर्देश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999