उत्तराखंड- यहाँ दूल्हे पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जाने वजह

Ad
खबर शेयर करें -

दूल्हे पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित
रुड़की न्यूज़- शादी समारोह में डांस करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुए था। जिसमें दूल्हा धनंजय वर्मा म्यूजिक सिस्टम में डांस करते हुए पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इस प्रकार के किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी मनोज वर्मा के बेटे धनंजय वर्मा की शादी 24 अप्रैल 2025 को हुई थी। शादी समारोह का आयोजन गोल्ड लीफ बैंक्वेट हाल में किया गया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई।
इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर धनंजय वर्मा पर दूसरे की जान जोखिम में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह भी आरोप है कि फायरिंग की सूचना बैंक्वेट हाल संचालक ने पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस अब बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -  योग प्रेमियों के लिए अच्छी खबर : ऋषिकेश में आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, ये रहेगा खास

पुलिस का कहना है कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी। वह पिस्टल किसका था। इसी भी पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999