पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, पत्नी का हत्यारा पति ही निकला

खबर शेयर करें -

घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र की है जहां 9 नवंबर को चंडी देवी पैदल मार्ग के पास के लगे हुए जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला था घटनास्थल पर मृतका के पहने कपड़ों एवं अन्य जूतियों के अलावा एक खून से सना चाकू, एक पैन मिला था। जिससे सब की सनथ को पाना संभव नहीं हो रहा था किंतु अज्ञात शव की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज घटना के लगभग एक हफ्ते से अधिक समय के बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने मृतक महिला के पति अजय निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर जिला बंदायु उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कल पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  दशहरा पर रामनगर में डायवर्ट रहेंगे रूट, पुलिस ने तैयार किया डायवर्जन प्लान, डाल लें एक नजर

परमेंद्र डोबाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया है कि 9 नवंबर को चंडी देवी मार्ग के निकट एक महिला का शव मिला था जिसके बाद अज्ञात हत्यारे की विरुद्ध तुरंत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए सिडकुल क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने वालों का सत्यापन किया गया और इसके ओसाथ ही हरिद्वार के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया तो मृतका की पहचान हुई और पूछताछ पर पता लगा कि राजवीर द्वारा मृतक महिला से शादी की गई थी और आपस में लगातार मन मुटाव होने के कारण राजवीर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से बदायूं भाग गया। पुलिस द्वारा बदायूं में भी इस मामले में जांच की गई मगर आरोपी फिर हरिद्वार आया तो पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999