
हल्द्वानी: स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर के बेरी पड़ाव इलाके में रहने वाले मोटा नामक युवक, जो कूड़ा बीनकर अपना जीवनयापन करता था, की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटा नशेड़ी प्रवृत्ति का था और अक्सर आसपास के इलाके में देखा जाता था।सुबह लगभग 9:00 बजे इदरीस बिल्डिंग के पास मोटा को हिलता-डुलता नहीं देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना बनभूलपुरा को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की।पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटा नशे की लत से जूझ रहा था।