पुलिस की बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 बाइक-स्कूटी सीज

Ad
खबर शेयर करें -

पुलिस की बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 बाइक-स्कूटी सीज

एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस की तूफानी गति से चलने वाले बाइकर्स व मनचलों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एसपी अजय के निर्देश पर लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन लोहाघाट नगर के मीना बाजार, हथरंगिया व स्टेशन बाजार में विशेष अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रत्याशी रहे प्रकाश ने लगाया भीतरघात का आरोप

बाइकर्स और मनचलों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस ने अभियान में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, तेज गति से गाडी चलाने वाले, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस करने वाले, रेट्रो साइलेंसर में चल रहे युवकों पर कार्यवाही करते हुए सात बाइक व स्कूटी सीज की गई. इसके साथ ही दो युवकों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक वाहन का कालीपट्टी लगे होने पर भी चालान काटा.

यह भी पढ़ें -  Abhijit Gangopadhyay: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत देंगे इस्तीफा, क्या अब राजनीति में जाएंगे?

16 बाइक-स्कूटी सीज

पुलिस की इस कार्रवाई से लोहाघाट की सड़कों से स्टंटमैन बाइकर्स नदारद रहे. वहीं लोगों ने पुलिस से स्कूल टाइम में अभियान चलाने और पाटन पुल गलचोड़ा सड़क में भी सघन चेकिंग करने की मांग की है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन के भीतर पुलिस ने 16 बाइक व स्कूटी को सीज किया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999