राजीव आवास योजना की दोबारा जांच पर पालिकाध्यक्ष ने जतायी आपत्ति-एक बार जांच के बाद लाभार्थियों को परेशान करने का आरोप
सितारगंज। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने राजीव आवास योजना की दोबारा जांच करने पर प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाये हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आईएएस, पीसीएस अफसरों व तकनीकी अधिकारियों की टीम ने राजीव आवास योजना की जांच पूरी कर ली तो दोबारा एसडीएम से जांच क्यों करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को परेशान करने के लिए दोबारा जांच की जा रही है।पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने कहा कि आईएएस अधिकारी जयकिशन, एसडीएम मुक्ता मिश्र, लोनिवि के सहायक अभियंता केसी भट्ट, सहायक अभियंता संजीव भट्ट, उपकोषाधिकारी किच्छा जीसी पंत, बीडीओ एचसी जोशी ने जांच रिपोर्ट में राजीव आवास के भवनों को ढांचागत रूप से पूर्ण सुरक्षित माना है। आवासों में भूकम्परोधी बनाये जाने की पुष्टि की है। सूचना अधिकार से प्राप्त रिपोर्ट में जांच टीम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त जांच रिपोर्ट के बाद पुन: उन्ही आवासों का एसडीएम से दोबारा जांच कराने को लाभार्थियों को परेशान करना है। पालिकाध्यक्ष दुबे ने कहा कि राजीव आवास योजना के आवासों के भुगतान एवं अन्य विवरण सम्बंधी पत्रावली एसडीएम को दी गयी हैं। समस्त मूल प्रतियां एसडीएम कार्यालय में है। इसके बावजूद दोबारा जांच द्वेषभावना दर्शाती है।