शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव, पढ़िए इतने प्रतिशत हुआ मतदान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उपचुनाव में कुल मतदान 64 प्रतिशत रहा। जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान के लिए सुबह 7:00 बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लग गई थी
दोपहर तीन बजे तक 51.83 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सांय 6:00 बजे बाद तक चले मतदान में कुल 64% मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में रविवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

55-विधानसभा चम्पावत उपचुनाव -2022 के लिए मंगलवार को विधानसभा चम्पावत अंतर्गत कुल 151 मतदान केद्रों में प्रातः 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल कराया गया उसके उपरांत ईवीएम को मतदान हेतु तैयार किया गया।


प्रात 9:00 बजे तक 16.09, पूर्वाह्न 11:00 बजे तक 33.85, अपराह्न 1 बजे तक 45.49, 3 बजे तक 51.83 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें -  दो गुटों में हुई अखाड़े पर कब्जे को लेकर हाथापाई ,पुलिस ने संतों को किया बाहर


इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह पींचा ने विधानसभा चम्पावत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। 151 बूथों में से 76 बूथों में वेबकास्टिंग कराई गई थी। एक सखी तथा एक आदर्श बूथ बनाया गया।

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और साथ सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकल कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाये और वोट करने जरूर जाए। उन्होंने मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित भी किया।
जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिकों व मतदाताओं का शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने हेतु आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  विश्वप्रसिद्ध बाबा नीम करोली का कैंची धाम,अब इस खूबसूरत और दिलकश अंदाज़ में आयगा नज़र 60 करोड़ में निखरेगें शिप्रा के घाट और मंदिर..मिलेंगी खास सुविधाये….


इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने के पश्चात मतदान पार्टियों द्वारा गौरल चौड़ मैदान परिसर में बनाए गए संग्रहण केन्द्र में मशीनें जमा कराई जा रही है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999