

हल्द्वानी। क्षेत्र में बिना मानकों के धड़ल्ले के साथ आरा मशीनें चल रही है, प्रशासन द्वारा ऐसी मशीनों के खिलाफ वर्तमान में कार्रवाई गतिमान है, जिसके तहत नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शनिवार को समता आश्रम गली का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रामपुर रोड स्थित पंजाब टिंबर समता आश्रम गली और कुमार स्केल इंडस्ट्रीज में बिना मानकों के संचालकों को नोटिस थमाकर चेतावनी दी गई।
नगर आयुक्त ने कहा कि इन आरा मशीनों से निकलने वाला बुरादा चारों ओर फैल रहा था, जो विभिन्न बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे कहा कि इनका रिन्युअल भी नहीं किया गया है। वन विभाग की ओर से इनके रिन्युअल की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर मानकों का पालन नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। इधर, वन रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। बिना रिन्युअल और
मानकों के विरुद्ध आरा मशीन चलते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।