प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत राज्य में होगा अंनोत्सव का शुभारंभ

खबर शेयर करें -


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत उत्तराखंड राज्य में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अंनोत्सव का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2021 को प्रत्येक जनपद/ तहसील/ उप तहसील/ ब्लाक/ नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत मुख्यालय की किसी एक उचित दर की दुकान पर किया जाएगा।
जिसके तहत प्रत्येक उचित दर की दुकान में औसतन 10-20 पात्र उपभोक्ताओं को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
द्वितीय चरण 10 दिन के उपरांत संपन्न किया जाएगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भी इसका शुभारंभ एवं किसी भी जनपद के मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद भी किया जाएगा और कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि 11 अक्टूबर, 2021 को जनपद चंपावत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम 2021 आयोजित किए जाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यक्रम जनपद चंपावत मुख्यालय में आयोजित होगा।
जिसमे मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री अजय टम्टा, माननीय प्रभारी मंत्री श्री अरविंद पांडेय, माननीय विधायक चंपावत श्री कैलाश गहतोड़ी एवं माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ज्योति राय होंगे।
वही टनकपुर तहसील में मुख्य अतिथि माननीय नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार होंगे। लोहाघाट में माननीय विधायक लोहाघाट श्री पूरन फर्त्याल, बाराकोट में ब्लॉक प्रमुख बाराकोट श्रीमती विनीता फर्त्याल एवं पाटी में माननीय ब्लाक प्रमुख पाटी सुमनलता मुख्य अतिथि होंगे।
अंनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ को वेट संबंधी प्रोटोकॉल जिसमें कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर के उपयोग प्रयोग का अनुपालन किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जमरानी बाॅंध परियोजना समन्वय समिति एवं क्षेत्र प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999