प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना होगी शुरू, एक करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल

खबर शेयर करें -


नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही प्रधानमंत्री ने एलान किया कि सरकार एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तों पर सोलर पैनल लगाने से गरीब और मध्य वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। पीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर और वीडियो भी सोशल करेगी। इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी। पीएम ने कहा कि इससे गरीब और मध्य वर्ग का बिजली का बिल कम होगा। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा हासिल करते हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मीडिया पर साझा किया। मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। उन्होंने कहा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय किया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999