शहर में सुगम यातायात हेतु सिंधी चौराहे एवं केमू स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाते हुए चौड़ा करने की तैयारी, आईजी कुमांऊ ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर से पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आईजी कुमांऊ ने अब सिंधी चौराहा और केमू स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चिहिन्त करने के लिए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही इस संदर्भ में जिलाधिकारी वंदना सिंह को भी पत्र भेजा है।

बताते चलें कि शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात को लेकर बीते माह मई से अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। वहीं सिंधी चौराहे पर सवारी वाहनों के खड़ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। नया टैक्सी और ऑटो स्टैंड एचएन इंटर कॉलेज व एसटीएच के सामने बना दिया गया है। इससे पूर्व पुलिस ने शहर में एक साथ कई दिनों तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया जो लगातार जारी है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क और फुटपाथ किनारे बोर्ड रखने पर चालान काटे गए थे। अब शहर में यातायात को सुगम बनाने की दिशा में आईजी डा. नीलेश आनंद भरणे सख्त एक्शन में है। उन्होंने बताया इसके तहत सिंधी चौराहे को जितना हो सके, उतना चौड़ा करना होगा और ठीक इसी तरह का अभियान केमू स्टेशन रोड पर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन के जरिये सिंधी चौराहे पर हुए तमाम निर्माणों की पड़ताल की जाएगी। ठीक यही केमू स्टेशन रोड पर किया जाएगा और भी स्थाई अतिक्रमण मिलेगा, उसे भविष्य में तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वयं ही अपने अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण हटा लेने चाहिए। इस मामले में आईजी ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को भी पत्र भेजा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जसपुर के निलंबित कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने खायी भारी मात्र में नींद की गोलिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999