स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda’s birth anniversary) पर इस साल का युवा दिवस कार्यक्रम कुछ खास होने जा रहा है. इस साल आयोजन में वह हजारों वॉलिंटियर्स भी आएंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय खेलों के लिए अपना पंजीकरण कराया है.
हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में होगा आयोजन
12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस की मौके पर कार्यक्रम का आयोजन इस साल हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में किया जा रहा है. आयोजन में पूर्व राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल होंगे. इस दौरान गौलापार खेल परिसर में महिला पुरुषों की दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सामूहिक लोक नृत्य और आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
स्वच्छता कार्यक्रम भी किया जाएगा आयोजित
खेल मंत्री रेखा आर्या राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण कराने वाले वॉलिंटियर्स से चर्चा करेंगी और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां बताएंगी. इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे. खेल मंत्री ने बताया कि ग्रीन गेम्स की भावना के अनुसार खेल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा इस आयोजन में स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024-25 का वितरण भी किया जाना है.
खाली बोतल से बनेगी पार्कों की बैंच और कुर्सी
खेल मंत्री ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और दर्शक जो भी मिनरल वाटर की बोतल इस्तेमाल करेंगे, उन खाली बोतलों को एकत्र करके रीसाईकल किया जाना है. इसके बाद इस रीसाईकल प्लास्टिक से पार्क में इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी और बेंचेज बनाई जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि यह काम जिस संस्था को करना है, उसे भी युवा दिवस कार्यक्रम में इसका प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है.
वॉलिंटियर्स को बताई जाएंगी उनकी जिम्मेदारियां
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के युवा दिवस कार्यक्रम को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि वालंटियर युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. रजिस्टर्ड वालंटियर इस साल के आयोजन का मुख्य हिस्सा बनेंगे