उत्तराखंड : पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।पीएम का हर्षिल दौरा सीमांत क्षेत्र के लिए खास महत्व रखता है। प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएम के स्वागत के लिए हर्षिल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेना, आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग के सहयोग से ट्रेकिंग अभियान, माउंटेन बाइक, एटीवी और आरटीवी रैलियों का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें -  एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच उपजा विवाद नही ले रहा थमने का नाम,कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार व पुलिस प्रशासन पर हमलावर

इसके साथ ही मुखबा में शीतकालीन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और प्रचार-प्रसार कार्य योजनाओं पर चर्चा की। मुखबा में पार्किंग और रास्तों के निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। पीएम मोदी का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा, और इसके लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयारियां की जा रही हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999