हल्द्वानी:श्रीमद् देवी भागवत से पहले श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी के कमलुवागांजा के पूरनपुर नैनवाल में श्रीमद् देवी भागवत का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. श्रीमद् भागवत के आयोजन से पहले सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. व्यास आचार्य प्रकाश पांडे लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करा रहे हैं.गौर हो कि कमलुवागांजा के पूरनपुर नैनवाल में कुंदन सिंह द्वारा श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है.

भागवत शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. भागवत कथा के व्यास आचार्य प्रकाश पांडे हैं, जिन्होंने लोगों को भगवत प्राप्ति का सार बताया. उन्होंने कहा कि भगवान भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं, जिनके स्मरण से मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है. वहीं भागवत कथा को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं .सुबह कलश उठाने वाली महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुई. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. श्रीमद् देवी भागवत 17 मार्च से शुरू हो गया है जिसका परायण 24 तारीख को होगा. बता दें कि श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन पूर्व सैनिक कुंदन सिंह द्वारा किया जा रहा है. कुंदन सिंह लेफ्टिनेंट सोनी बिष्ट के पिता हैं. सोनी बिष्ट का बीते दिनों लेफ्टिनेंट बनने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999