
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। विगत दिवस गणेशपुर ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय सिंटू दुबे उर्फ शिव नारायण दुबे पुत्र ओमप्रकाश अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला। परिवारजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सिंटू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। सुबह उसकी मां विजयलक्ष्मी दुबे कमरे की सफाई के लिए पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि सिंटू बिस्तर पर उल्टियों के बीच अचेत पड़ा है। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
घटना की सूचना पर थाना ट्रांजिट कैंप से उपनिरीक्षक मनोज जलाल टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों—सत्यनारायण दुबे व प्रेम प्रकाश दुबे से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई थी।
थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।


