वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव नोडल एवं शासन स्तर पर लंबित हैं ऐसे प्रकरणों की स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्वीकृति प्रदान कराएं:-डीएम

खबर शेयर करें -

चंपावत ।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने माननीय मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं शत प्रतिशत पूर्ण की जानी आवश्यक है, इस हेतु प्रत्येक अधिकारी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घोषणाओं में वर्तमान तक भी स्वीकृति शासन से प्राप्त नहीं हुई है अर्थात जिनके प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं, उन्हें शासन से स्वीकृति प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास करने के साथ ही पत्राचार भी किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन घोषणाओं में वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव नोडल एवं शासन स्तर पर लंबित हैं ऐसे प्रकरणों की स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्वीकृति प्रदान कराएं। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला स्तर पर वन भूमि हस्तांतरण का एक भी प्रकरण लंबित न रखा जाय। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के विभिन्न खण्ड अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के लंबित प्रस्तावों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों के निर्माण में वर्तमान तक ग्रामीणों के आपसी विवाद, समरेखण व अन्य किसी प्रकार के कारणों से डीपीआर तैयार नहीं हो पा रही है ऐसे प्रकरणों में संबंधित उपजिलाधिकारी,वनाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक कर विवाद का समाधान कर सड़कों का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में लगातार संयुक्त टीम निरीक्षण कर विवाद का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई सस्थाओं को निर्देश दिए कि जितने भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय, समय-समय पर कार्य स्थलों का सभी अधिकारी औचक निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए किये जिन भी विभागों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के भौतिक कार्य पुर्ण हो चुके है उनके कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडेय ने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान तक कुल 95 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 62 पूर्ण हो गई है।
बैठक में अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी पुरोहित, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी0एस0 जंगपांगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सूफी भगवानपुर ,मोटाहल्दू में हेमचंद दुर्गापाल के आवास में हाथी चारदीवारी तोड़कर अंदर घुस गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999