उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें वजह

खबर शेयर करें -

टिहरी विस्थापित क्षेत्र में एमडीडीए ने सील किए अवैध भवन की सील तोड़कर निर्माण कार्य कराने के आरोप में भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

अवैध भवन की सीलिंग तोड़कर करा रहे थे निर्माण
बता दें नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से टिहरी विस्थापित क्षेत्र में अवैध भवनों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि सहायक अभियंता मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण सुरजीत सिंह रावत ने इस मामले में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हरदा के लिए मारा तंज-अजय भट्ट

सांसद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहरीर में सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि अवैध भवनों को एमडीडीए ने सील कर दिया था उक्त भवन स्वामियों ने एमडीडीए की सील को तोड़कर वहां पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। तहरीर के आधार पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  विधि-विधान से खुले मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने लगाए बम-बम भोले के जयकारे

इन सभी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
तहरीर के आधार पर पुलिस ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, मुकेश जैन, मंजुला पटेल, कृष्णा और मनोज के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999