घनसाली में नहीं थम रहा जनाक्रोश: लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर MP, मंत्री और MLA का किया पुतला दहन

खबर शेयर करें -

घनसाली में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पुतला दहन

टिहरी के घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और प्रसव के बाद दो महिलाओं की मौत को लेकर भड़का जनाक्रोश इगास बग्वाल के पर्व पर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आंदोलन के आठवें दिन घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पिलखी अस्पताल के बाहर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह का पुतला दहन किया गया।

घनसाली में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन

आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा। आक्रोशितों का कहना है कि सरकार के दावों और धरातल की हकीकत में जमीन-आसमान का अंतर है।

यह भी पढ़ें -  IMD के अलर्ट के बाद अलर्ट मोड पर सरकार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा कर CM ने दिए बड़े आदेश

घनसाली में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई: आंदोलनकारी

आंदोलनकारियों ने कहा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं, जिससे आम जनता लगातार परेशान है। इधर, पिलखी अस्पताल परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन को विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता का निरंतर समर्थन मिल रहा है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यह संघर्ष सिर्फ दो महिलाओं की मौत के लिए न्याय नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की लड़ाई बन चुका है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999