नगर पालिका जनता दरबार में उठाई जनता की माँगें बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने एसडीएम प्रमोद कुमार के समक्ष

खबर शेयर करें -


उप-जिलाधिकारी ने नगर, लोक निर्माण, सिडकुल, राजस्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्र माँग पर कार्य करने के तत्काल फोन, पत्र माध्यम से दिए निर्देश
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह ने एसडीएम के समक्ष बृजवासी को बताया कि वार्डो के सीसी मार्गों के निर्माण की माँग पर, प्रकाश पथ आदि पर शीघ्र टेंडर प्रकिया के बाद निर्माण कार्यवाही होगी, झील के चारों ओर फैले कूड़े प्लास्टिक की सफाई के लिए नगर पालिका से कार्य किया जा रहा है, अगले हफ्ते जल्दी बड़े सिंग, चोटिल, बचे हुए मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बृजवासी की माँग पर अधिशासी अधिकारी से झील के कूड़े की सफाई के लिए सफाई बोट खरीदने को कहाँ साथ ही जल्द नगर पालिका के पास एनिमल कैच अप गाड़ी अपनी होगी ये भी एसडीएम ने उन्हें बताया
भीमताल नगर पालिका में लगे जनता दरबार में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन पर ज्ञापन सौप बेरोजगार संघ अध्यक्ष समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने एक के बाद एक एक करके नगर पालिका 9 वार्डो की मुख्य कई समस्याओं को उठाया जिसमें नगर के 9 वार्डो के सीसी मार्गों, सार्वजनिक मार्गों को नगर पालिका शीघ्र गड्ढा मुक्त, जल भराव मुक्त, नालियों का निर्माण, ट्राईल निर्माण, सीसी निर्माण, दीवार निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम सुधार कराने की माँग रखी जिसमें नगर अधिकारी से एसडीएम ने स्पष्टीकरण मांगा तो ई.ओ. उदय वीर ने बताया कि आधे से ज्यादा माँगों पर वार्डो के टेंडर निकल चुके हैं कुछ पर निकलने बाकी है शीघ्र सभी वार्डो के सीसी मार्गों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा, साथ ही आपकी पूर्व की वार्डो की प्रकाश पथ समस्या के लिए टेंडर हो गया है जल्द सभी वार्डो, नगर अंतर्गत सड़कों को पूरा प्रकाश पथ कर दिया जाएगा, नगर अंर्तगत लोक निर्माण विभाग की सभी छोटी-बड़ी सड़कों को गड्ढा मुक्त, जल भराव मुक्त, दीवारों का निर्माण, नालियों का निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम सुधार आदि कार्यो की माँग पर उप-जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग भवाली, काठगोदाम डिवीजन के अधिशासी अभियंता को फोन एवं पत्र माध्यम से शीघ्र कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए, सिडकुल क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, जल भराव मुक्त सड़कों को रखने, निर्माण आदि की मांग पर एसडीएम ने सिडकुल प्रबंधक को शीघ्र अपनी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए, बृजवासी द्वारा भीमताल झील के बाई लॉज डॉक्युमेंट्स शो करने पर एसडीएम ने झील के चारो ओर फैले कूड़े प्लास्टिक पन्नी बोतल गंदगी का शीघ्र नगर अधिशासी अधिकारी से निस्तारण करने को कहाँ और झील सफाई के बोट खरीदने के निर्देश दिए, ई.ओ. ने झील सफाई के कर्मियों को झील किनारे भेजा और पूरी झील की सफाई के निर्देश दिए, शहर में बड़े सींग वाले, चोटिल, सड़कों, गलियों, नौकुचियाताल से लेकर वार्ड 9 मेहरा गाँव, सातताल सड़क तक और उधर तल्लीताल बोहराकुन तक फैले मवेशियों को गौशाला भेजने की बृजवासी की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने अगले हफ्ते गाड़ियों से गौशाला भिजवाने का आश्वासन एसडीएम समक्ष दिया, उप जिलाधिकारी ने बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी को बताया कि जल्द नगर पालिका भीमताल के पास अपनी ‘एनिमल कैच अप गाड़ी होगी जिससे भविष्य में भी इनको पकड़कर गौशाला भेजने में विभाग तत्परता से कार्य करेगा, वार्ड 6 थकुड़ा एक दर्जन परिवारों के घरों को विशालकाय पत्थर गिरने की आशंका का भय बना हुआ है जिसमें एसडीएम ने पटवारी भुवन जोशी को मौके पर जाकर रिपोर्ट लगाने को कहाँ ताकि भू-गर्भीय टीम से इस पहाड़ी का परीक्षण कराया जा सके और इस विशालकाय पत्थर की पूरी तरह से रोकथाम या हटाया जा सके, बृजवासी ने उप जिलाधिकारी जी का नगर पालिका में जनता दरबार लगाने के लिए धन्यवाद अदा किया साथ ही उन्होंने बताया इससे काफी समय से रुके नगर पालिका कार्यो को निर्माण, निस्तारण होने में आसानी होगी, नगर अंतर्गत सभी वार्डो के नगर पालिका संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूरे होंगे l🙏

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गुच्चूपानी के पास टापू में फंसे 10 युवक, SDRF ने किया रेस्क्यू

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999