लोक सेवा आयोग ने रद्द किया पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर, अब इस तारीख को होगी दोबारा परीक्षा

खबर शेयर करें -

 

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन-1 (भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज) पेपर को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय अभ्यर्थियों की ओर से बड़े पैमाने पर आई शिकायतों के बाद लिया है।

आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि परीक्षा के प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे। इन शिकायतों को विषय विशेषज्ञों के समक्ष रखा गया, जिसके बाद पेपर रद्द करने का निर्णय लिया गया। अब यह पेपर 14 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  वन तस्करों के हौसले बुलंद, रेंजर सहित 3 वनकर्मी घायल, बरसाई गोलियां

आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके लिए 30 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से शांत रहने और नई तिथि के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने की अपील की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999