
Shah Rukh Khan On Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। एक-एक कर बॉलीवुड सितारे पंजाब में बाढ़ से आई मची तबाही पर अपना-अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी शामिल हो गए है। शाहरुख खान ने पंजाब के लोगों को हिम्मत से काम लेने की बात कही। साथ ही बाढ़ से मची भारी तबाही पर शोक भी प्रकट किया।
शाहरुख खान ने पोस्ट किया शेयर Shah Rukh Khan On Punjab Flood

शाहरुख खान ने पंजाब में आई बाढ़ पर जताया शोक
शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर किया है। स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, “पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के हारे में सुनकर मेरा दिल पसीज गया है. मैं उन्हें दुआएं और हिम्मत भेज रहा हूं. पंजाब की हिम्मत कभी न टूटे. ईश्वर उन सभी पर कृपा बनाए रखे।”